अब तक मिले 15 मरीज : कालीन नगरी में डेंगू का खौफ

कालीन नगरी में डेंगू का खौफ, अब तक मिले 15 मरीज

अब तक मिले 15 मरीज : कालीन नगरी में डेंगू का खौफ
कालीन नगरी में डेंगू का खौफ, अब तक मिले 15 मरीज

जिला स्वास्थ्य विभाग के दावे के इतर जानलेवा डेंगू ने कालीन नगरी में पूरी तरह से पांव पसार दिया है। दर्जनों की तादात लोग इसकी गिरफ्त में आकर अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं। पूर्व के वर्षों में आधा दर्जन की जान जा चुकी है। सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं नदारद हैं। ऐसे में राहत व बचाव का कार्य सिर्फ कागजों पर चल रहा है। कुल मिलाकर प्राण घातक बीमारी ने जनपद के लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है।

मानसून की रुखसत के बाद संक्रामक बीमारियों ने जनपद में तेजी से पांव पसारा। सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों का जमघट देखने को मिल रहा था। इस बीच, जिले में डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर व उनका लार्वा दिखने की बातें सामने आई। जिसके बाद रोग ने तेजी के साथ लोगों को गिरफ्त में लेना शुरु किया। सूबे के कई जिलों में मौतों के बाद जिला प्रशासन जागा और जिला अस्पताल ज्ञानपुर, एमबीएस अस्पताल भदोही में 10 बेड तथा समस्त सीएचसी में पांच बेड सुरक्षित कर दिया गया। उधर, आम जन में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जो संदेह है, वह जग जाहिर है। ऐसे में डेंगू का लक्षण दिखने पर लोग निजी अस्पतालों की सेवा ले रहे हैं।

शहर स्थित आधा दर्जन निजी अस्पतालों में आधा दर्जन मरीज भर्ती होंगे जबकि कुछ का उपचार घर पर किया जा रहा है। शहर के अस्पतालों में इतने मरीज हैं तो अन्य का आंकड़ा सहज ही लगाया जा सकता है। जिला मलेरिया अधिकारी डा. राम आसरे ने बताया कि पांच संदिग्धों की रिपोर्ट बीएचयू में जांच को भेजी गई थी। जिसमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही मरीजों की संख्या 15 तक पहुंच चुकी है। दावा किया कि मरीजों में लक्षण नजर आते ही जांच कराई जा रही है।