IND vs PAK : पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले
भारत और पाकिस्तान की टीम टी-20 विश्व कप में छठी बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरने के लिए तैयार है।
T20 - आईसीसी टी-20 का 2021 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सुपर-12 राउंड में यह टूर्नामेंट का 16वां मैच होगा जबकि भारत और पाकिस्तान की टीमें खिताबी जीत के लिए अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर बनी रहेगी। ऐसे में मैच शुरू होने से पहले ही इससे जुड़ी कई तरह की बातें सामने निकलकर आ रही है। इतना ही नहीं मुकाबले को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स लेकर पूर्व खिलाड़ी तक अपनी-अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं।
टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें अबतक कुल पांच बार एक दूसरे साथ भिड़ चुकी है। टी-20 विश्व कप में खेले गए इन पांचों मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया है। आखिरी बार दोनों टीमों की भिड़ंत साल 2016 में हुई थी। भारत ने इस मैच में 3 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके अलावा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 2007 (दो बार) के अलावा 2012, 2014 और 2016 में मात दी थी।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मौजूदा टी20 विश्व कप के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले को लेकर किसी बहस में पड़ने से इनकार करते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर विवाद चाहने वालों को कोई ‘मसाला’ नहीं देंगे। कोहली ने पिछले महीने अपने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वह यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में होने वाले इस टूर्नामेंट के बाद कप्तानी छोड़ देंगे तो इसकी खूब चर्चा हुई। कोहली के इस फैसले पर कई तरह के विवाद हुये लेकिन कप्तान ने कहा कि वह बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहते है।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शनिवार को बताया कि आईसीसी टी20 विश्व के शुरू होने से पहले पूर्व कप्तान और देश के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान ने टीम से बातचीत की थी। इमरान ने 1992 में अपनी पहली विश्व कप जीत के दौरान पाकिस्तान का नेतृत्व करने के अपने अनुभव टीम के साथ साझा किये।
क्रिकेट जगत की वर्तमान पीढ़ी के कुछ दिग्गज सितारों से सजी भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप में रविवार को यहां होने वाले महा मुकाबले में कुछ अनजान चेहरों वाली पाकिस्तानी टीम को फिर से चारों खाने चित करने के लिये तैयार है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के किसी भी टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र होता है क्योंकि दोनों देशों के बीच रिश्तों की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए उनमें बहुत कम खेल गतिविधियां होती हैं। ऐसे में जब किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने सामने होती हैं तो दर्शकों का उत्साह भी बुलंदियों पर होता है। अगर आईसीसी के वनडे और टी20 विश्व कप की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी 12 मैचों में जीत दर्ज की है। टी20 विश्व कप के 2007 में शुरू होने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांचों मैच में पराजित किया है और विराट कोहली की टीम यह विजय अभियान जारी रखने के लिये प्रतिबद्ध है। भारत ने टी20 विश्व कप में सभी मैच महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में जीते जो मेंटोर (मार्गदर्शक) के तौर पर कोहली का साथ देने के लिये यहां हैं। धोनी की उपस्थिति ही बाबर आजम और उनके साथियों की सिरदर्द बढ़ाने के लिये पर्याप्त है। फिर भी यह एक ऐसा मैच है जिसका सभी को इंतजार रहता है।
भारत के पूर्व क्रिकेटर चोपड़ा ने भारत-पाक के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर अपनी राय रखते हुए।