भदोही: NH-19 पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक में आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत

घटना गोपीगंज कोतवाली इलाके के नेशनल हाईवे- 19 की है. हाईवे के किनारे ट्रॉली खड़ी थी. उसी दौरान तेज रफ्तार से अनियंत्रित ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी

भदोही: NH-19 पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक में आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत
भदोही: NH-19 पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक में आग लगने से चालक की जिंदा जलकर मौत

भदोही - में नेशनल हाईवे-19 पर एक भीषण सड़क हादसा (Horrific Road Accident) हो गया. कहा जा रहा है कि एक खड़ी ट्रॉली में तेज रफ्तार ट्रक (Truck) ने टक्कर मार दी और वह खुद पलट गया. इसके बाद ट्रक और ट्रॉली दोनों में भीषण आग लग गई. इस हादसे में ट्रक में सवार चालक की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ट्रक और ट्रॉली में लगी भीषण आग पर काबू पाया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना गोपीगंज कोतवाली इलाके के नेशनल हाईवे- 19 की है. हाईवे के किनारे ट्रॉली खड़ी थी उसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उसमें पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक हाइवे पर ही पलट गया और ट्रक में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते ट्रक धू- धू कर जलने लगा. किसी तरह ट्रक से खलासी तो निकल गया लेकिन तिलकराज नाम का चालक ट्रक में फंस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई है.

दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक और खलासी हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं और रिश्ते में दोनों चाचा भतीजे लगते हैं. इस एक्सीडेंट की वजह से वाराणसी– प्रयागराज रूट पर हाईवे पर जाम के हालात बन गए हैं. ट्रक में भीषण आग लगने की वजह से पुलिस ने हाईवे से यातायात रोक दिया था. डिप्टी एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि करीब एक घंटे तक इस रूट पर यातायात बाधित रहा है. फिर एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.