अब द्रविड़ तैयार कर रहे स्टार कोच की फौज:नेशनल क्रिकेट एकेडमी में देश के प्रतिभाशाली कोच की हो रही ट्रेनिंग, यहां वे दबाव की स्थिति में निर्णय लेना सीखते हैं

The Countrys Talented Coach Is Being Trained At The National Cricket Academ

अब द्रविड़ तैयार कर रहे स्टार कोच की फौज:नेशनल क्रिकेट एकेडमी में देश के प्रतिभाशाली कोच की हो रही ट्रेनिंग, यहां वे दबाव की स्थिति में निर्णय लेना सीखते हैं
The Countrys Talented Coach Is Being Trained At The National Cricket Academ

टीम इंडिया के लिए युवा सितारों की फौज खड़ी करने वाले राहुल द्रविड़ अब घरेलू क्रिकेट गुरुओं (कोच) को टैलेंटेड और वर्ल्ड क्लास बनाने में जुट गए हैं। द्रविड़ की अगुवाई वाली नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) ने देश के कोचेज के लिए विशेष ट्रेनिंग कोर्स की शुरुआत की है। इस कोर्स को कॉरपोरेट क्लासेज नाम दिया गया है।

राहुल द्रविड़ अभी टीम इंडिया का कोच नहीं बनना चाहते हैं। उन्होंने NCA में ही काम जारी रखने का फैसला किया है।

सिलेक्टर से निगेशियन की स्किल भी सिखाई जाती है
इस कोर्स में भाग लेने वाले कोचेज को दबाव वाली कई तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार किया जाता है। इनमें सिलेक्टर से निगोशिएट करना भी शामिल है। कई बार सिलेक्टरर्स की राय कोच की राय से अलग होती है। ऐसे में कोच अपने पक्ष को और टीम की जरूरत को कितने अच्छे तरीके से रख पाता है इसकी ट्रेनिंग भी यहां दी जाती है।

हर लेवल-2 कोच तैयार करेगा एक खिलाड़ी
कॉरपोरेट क्लास के अलावा NCA में कोचेज के लिए कई अन्य कोर्स भी हैं। इनमें लेवल-2 कोर्स भी शामिल है। इस बार लेवल-2 कोर्स कर निकले कोचेज को टास्क दिया गया है कि वे अपने-अपने शहर में वापस जाएं और वहां एक खिलाड़ी को तैयार करने का प्रोजेक्ट पूरा करें। कोच उस खिलाड़ी की वीडियो एनालिसिस कर उसकी तकनीक को समझेगा और कोई खामी दिखने पर उसे ठीक कराएगा।

द्रविड़ पढ़ाते नहीं, कोच के साथ खुद भी सीखते हैं
कॉरपोरेट क्लास की खूबी यह है कि इसमें द्रविड़ बतौर हेड ट्रेनर या टीचर बनकर नहीं आते। वे खुद भी ट्रेनिंग लेने वाले कोचेज के साथ क्लास अटेंड करते हैं और सीखने की लगातार कोशिश करते हैं। द्रविड़ कोच से अपनी राय शेयर करते हैं और उनकी राय खुद भी सुनते हैं।

कई फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों ने भी अटेंड की क्लास
NCA में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके घरेलू क्रिकेट कई सितारों ने कोचिंग क्लास अटेंड की है। इनमें रॉबिन बिष्ट, जकारिया जुफरी, प्रभंजन मलिक, उदय कौल, सागर जोगियानी, सरबजीत सिंह, अरिंदम दास आदि शामिल हैं।