How To Use Meta AI Whatsapp का ये गोला इसका इस्तेमाल नहीं किया
Whatsapp पर भी ये फीचर यूजर्स को मिल रहा है. ये फीचर मशीन लर्निंग एल्गोरिदम पर काम करता है, और यूजर्स के पूछे गए सवालों और अन्य जिज्ञासाओं का जवाब देता है- AI की दुनिया की तरफ मेटा ने भी एक और बड़ा कदम आगे बढ़ाया है |
यूजर्स इस फीचर का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं | ये वर्चुअल असिस्टेंट है और आपकी कई जिज्ञासाओं को चुटकियों में समाधान कर सकता है| बस आपको गोले बटन पर क्लिक करने के बाद अपना सवाल टाइप करके सेंड बटन दबाना है| कुछ सेकेंड में ये आपके सवाल का डिटेल में जवाब दे देगा| साथ ही इस फीचर के जरिए यूजर्स सेटअप पिक्चर लेने के बाद इमेज टाइप करके Meta AI से एआई इमेज क्रिएट करवा सकते हैं| Whatsapp के इस धांसू फीचर का अगर आप इस्तेमाल करना नहीं जानते तो चिंता मत करिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस समय दुनिया में करोड़ों यूजर्स हैं. व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए बड़ा जबरदस्त फीचर एड किया है. ये फीचर कुछ दिनों से व्हाट्सएप यूजर्स के इंटरफेस पर ब्लू सर्कल के रूप में नजर आ रहा है. अधिकांश यूजर्स इस फीचर्स से अनजान हैं, लेकिन ये बड़े काम की चीज है. दरअसल ये मेटा का भारत में व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर लामा -3 नाम से दिया गया एआई असिस्टेंट है.