इलाहाबाद विश्वविद्यालय : विधि पाठ्यक्रम में एक सीट पर आठ दावेदार

इलाहाबाद विश्वविद्यालय : विधि पाठ्यक्रम में एक सीट पर आठ दावेदार

इलाहाबाद विश्वविद्यालय : विधि पाठ्यक्रम में एक सीट पर आठ दावेदार
इलाहाबाद विश्वविद्यालय : विधि पाठ्यक्रम में एक सीट पर आठ दावेदार

Allahabad University Admission : इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अब तक सबसे अधिक पंजीकरण एवं आवेदन विधि पाठ्यक्रम में हुए हैं। एक सीट के सापेक्ष करीब आठ अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। आवेदन की अंतिम तिथि 3 अक्तूबर थी। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. आईआर सिद्दीकी ने सात अक्तूबर तक आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी ब्रोशर के अनुसार विधि कोर्स के अंतर्गत इस बार एलएलबी में 1125 और बीएएलएलबी में 450 सीटों पर प्रवेश होगा। यानी 1575 सीटों के सापेक्ष अब तक 15551 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है। जबकि इन पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21449 ने किया है।

इविवि के अतिरिक्त सीएमपी, एडीसी में एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स की पढ़ाई होती है। तीनों जगह 375-375 सीटों पर अलग-अलग प्रवेश होगा। वहीं, बीएएलएल के लिए इविवि और सीएमपी में 150-150 सीटों पर प्रवेश होगा। वहीं, एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज और ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में 75-75 सीटें तय की गई हैं।

एलएलबी: तीन खंडों से 150 प्रश्नों का देना होगा उत्तर

  • एलएलबी प्रवेश परीक्षा में तीन खंडों से 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए दो घंटे का समय नियत है। प्रत्येक प्रश्न दो-दो अंक के होंगे। इसमें प्रथम खंड-1 में क से हिंदी परिज्ञान के 25 प्रश्न, अंग्रेजी भाषा के परिज्ञान से 25 प्रश्न होंगे। खंड-2 में सामान्य अभिज्ञान के 50 प्रश्न होंगे। खंड-3 में तर्कण एवं मानसिक क्षमता के 25 और विधिक अधिक्षमता के 25 प्रश्न होंगे।