अयोध्या रामनगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड, 12 लाख दीपक से रौशन , भक्तों की भारी भीड़
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव शुरू हो चुका है. इस कार्यक्रम को लेकर देश-दुनिया में उल्लास है.
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव शुरू हो चुका है. इस कार्यक्रम को लेकर देश-दुनिया में उल्लास है. समूची अयोध्या नगरी प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन है. दीपोत्सव में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई लोग मौजूद हैं.
12 लाख दीयों को जलाने के लिए 36 हजार लीटर सरसों के तेल का इस्तेमाल हुआ. इसमें राम की पैड़ी पर 9 लाख और अयोध्या के बाकी हिस्सों में 3 लाख दीपक प्रज्जवलित किए गए. वहीं, रामजन्म भूमि परिसर में 51 हजार दीए जलाए गए. इस बार दीयों की गिनती के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी पहुंची थी. 32 टीमों ने मिलकर 12 लाख दीयों को जलाया.
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत शोभायात्रा और झांकियां निकालकर की गईं. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने अयोध्या में भगवान राम की शोभा यात्रा को रवाना किया. उधर, कार्यक्रम स्थल पर भगवान राम और माता जानकी हेलिकॉप्टर से पहुंचें. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. राम और सीता की आरती कर भगवान का राजतिलक किया.