मुख्यमंत्री आवास पर अनशन करेगा ब्लाक प्रमुख संघ

वाराणसी के जैतपुरा कोतवाली में दुष्कर्म पीड़िता को धमकी

मुख्यमंत्री आवास पर अनशन करेगा ब्लाक प्रमुख संघ

वाराणसी के जैतपुरा कोतवाली में दुष्कर्म पीड़िता को धमकी देने के मामले में दर्ज मुकदमे को लेकर ब्लाक प्रमुख संघ ने आर-पार की लड़ाई का एलान कर दिया है। ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा है कि मामले की सीबीआई जांच नहीं हुई तो पूरे प्रदेश के ब्लाक प्रमुख मुख्यमंत्री के आवास पर अनशन करेंगे। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर मामले की जानकारी भी दे दी गई है।

दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो वायरल होने के बाद ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा ने मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि उनके साथ पुलिस सुरक्षा में लगी रहती है। इसके साथ ही एक साल का काल डिटेल भी निकाल लिया जाए। सीसीटीवी फुटेज भी देखा जा सकता है। वह पीड़िता को न जानते हैं और न धमकी दी है। यह सब कारनामा ज्ञानपुर से विधायक बनने का ख्याब देख रहे एक व्यक्ति का है। आरोप लगाया कि उसने ब्लाक प्रमुख बनने के लिए भी ताल ठोंकी थी लेकिन क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। विधायक विजय मिश्र के जेल जाते ही वह अचानक करोड़पति हो गया है। फर्जी तरीके से विधायक का डंपर बेचकर कई लग्जरी गाड़ी खरीद ली है। इसकी भी जांच होनी चाहिए। उसके इशारे पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। जैतपुरा में दर्ज मुकदमे की सीबीआई जांच हो जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कराई गई तो संगठन मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के आवास के सामने अनशन और धरना देने के लिए बाध्य होगा।