Health Alert In Uttar Pradesh : मैनपुरी में फैला है बुखार का प्रकोप, वाराणसी में बढ़ गई चौकसी

Health Alert In Uttar Pradesh फिरोजाबाद में दो माह से कहर बरपा रहा बुखार का प्रकोप आसपास के जिलों में प्रसार पा रहा है। इसका असर रहा कि सिर्फ मैनपुरी में 24 घंटे के अंदर 10 मौत हो चुकी है।

Health Alert In Uttar Pradesh : मैनपुरी में फैला है बुखार का प्रकोप, वाराणसी में बढ़ गई चौकसी
Health Alert In Uttar Pradesh : मैनपुरी में फैला है बुखार का प्रकोप, वाराणसी में बढ़ गई चौकसी

वाराणसी - मानसून के देश से जाते-जाते एक बार फिर लौट आए बादलों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। आगरा व अलीगढ़ मंडल में चौबीस घंटे के दौरान 23 मरीजों की बुखार से मौत को देखते हुए समस्त चिकित्सा इकाइयों को अलर्ट कर दिया गया है। शहर से लेकर गांव तक डाक्टरों को स्वास्थ्य केंद्रों में मुस्तैदी का निर्देश दिया गया है। उनके साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य कर्मचारियों को भी केंद्रों के आवास या आसपास के क्षेत्र में रहने की ताकीद की गई है। दरअसल, फिरोजाबाद में दो माह से कहर बरपा रहा बुखार का प्रकोप आसपास के जिलों में प्रसार पा रहा है। इसका असर रहा कि सिर्फ मैनपुरी में 24 घंटे के अंदर 10 मौत हो चुकी है। आसपास के जिलों में पखवारे भर से स्थिति खराब है। अस्पतालों के वार्ड पहले से फुल चल रहे हैं।

हालांकि बनारस में लगभग एक माह से स्थिति सुधार पर है। बुखार के केस कम हो चले हैैं तो डेंगू के केस नहीं सामने आ रहे हैैं, लेकिन एक बार फिर शुरू हो गई बारिश के कारण स्थिति बिगडऩे की आशंका जताई जी रही है। कारण यह कि मानसूनी बारिश के दौरान ही बनारस में हालात बिगड़े थे। लगभग 60 गांवों को वायरल बुखार के मामले में संवेदनशील घोषित कर दिया गया था। घर-घर अभियान चलाकर सर्दी-खांसी और बुखार पीडि़तों की जांच कर दवाएं दी गई थी। यह बात और है कि बारिश बंद होने के साथ डेंगू नियंत्रित हो गया था। बुखार के मामले भी अचानक कम हो गए थे। इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी। अब चार-पांच दिनों से हो रही बारिश से शहरी क्षेत्र के खाली प्लाटों में एक बार फिर पानी भर गया है। ऐसे में डेंगू के वाहक मच्छरों के फिर से पनपने का खतरा उत्पन्न हो गया है।