चरमराई विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, संकट झेल रहे है ग्रामीण

ऊंज (भदोही) विद्युत उपकेंद्र वहिदानगर से जुड़े फीडरों पर विद्युत आपूर्ति

चरमराई विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, संकट झेल रहे है ग्रामीण
ऊंज (भदोही) विद्युत उपकेंद्र वहिदानगर से जुड़े फीडरों पर विद्युत आपूर्ति

भदोही : विद्युत उपकेंद्र वहिदानगर से जुड़े फीडरों पर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा उठी है। नवरात्र व दुर्गा पूजा के चल रहे इस दौर में दिन व रात दोनों समय हो रही अघोषित कटौती से उपभोक्ता हलकान है। एक ओर जहां प्रकाश व्यवस्था को लेकर संकट खड़ा हो चुका है तो दूसरी तरफ आटा, तेल चक्की से लेकर अन्य व्यवसायिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।

विद्युत उपकेंद्र वहिदानगर से जुड़े कटरा, रमईपुर, अरता, वहिदानगर आदि फीडरों से जुड़े गांवों में कटौती का हाल यह है कि दिन में जहां कई शिफ्ट में कटौती की जा रही है तो शाम से लेकर लगभग पूरी रात बिजली आपूर्ति ठप कर दी जा रही है। इसके चलते लोगों को गर्मी व उमस से परेशान होना पड़ रहा है। मौजूदा समय में चल रहे रामलीला, दुर्गापूजा आदि के आयोजकों को प्रकाश व्यवस्था को लेकर परेशान होना पड़ रहा है। हालांकि वह तो पंडाल में जनरेटर आदि से व्यवस्था कर ले रहे हैं लेकिन आपूर्ति ठप होने से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाले रास्तों पर अंधेरा छाए रहने से लोगों को दिक्कत हो रही है। विशेषकर महिलाओं, युवतियों व बच्चों की सुरक्षा को लेकर लोग चितित हैं। वैसे इस संबंध में स्थानीय विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कोयले की कमी से विद्युत उत्पादन में गिरावट आई ही। इससे समस्या बनी है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। वरिष्ठ अधिवक्ता गोपालजी शुक्ल ने विभागीय अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर भी कटौती रोकने की मांग की है।