बढ़ेगा गन्ना समर्थन मूल्य, नहीं कटेगी बिजली, BKU के किसान महापंचायत को ऐसे काउंटर कर रहे योगी

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कृषि कानून विरोधी आंदोलन की हवा निकालने का योगी सरकार ने बड़ा दांव चला है. राज्य की 90 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी किसान मोर्चा के किसान संवाद कार्यक्रम से रिपोर्ट तैयार की गई.

बढ़ेगा गन्ना समर्थन मूल्य, नहीं कटेगी बिजली, BKU के किसान महापंचायत को ऐसे काउंटर कर रहे योगी
cm-yogi-adityanath-meeting-with-farmers-stubble-burning-cases

पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन की 5 सिंतबर को होने वाली महापंचायत किसान आंदोलन का भविष्य तय करने वाली है. महापंचयत को सफल बनाने के लिए भाकियू के नेता गांव-गांव बैठकें कर रहें हैं. वहीं. योगी सरकार महापंचायत के पहले किसानों को साधने में जुट गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने आवास पर किसानों के साथ संवाद कर उनके मन की बात जानी और किसानों को खुश करने के लिए पिटारा खोल दिया है. उन्होंने गन्ना मूल्य जल्द बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है.
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कृषि कानून विरोधी आंदोलन की हवा निकालने का योगी सरकार ने बड़ा दांव चला है. सूबे की 90 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी किसान मोर्चा के किसान संवाद कार्यक्रम से रिपोर्ट तैयार की गई, जिसमें पार्टी नेताओं ने गांव-गांव जाकर किसानों से बात की और उनकी समस्याओं को जाना. इसके उसके बाद बुधवार को प्रगतिशील किसानों के साथ मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर बैठक बुलाई गई, जिसमें  करीब 54 जिलों के 154 किसान शामिल हुए. सीएम योगी ने किसानों से बातचीत कर उनके मन को टटोला.
किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फसल अवशेष (पराली) जलाने के कारण किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे. इतना ही नहीं उन पर जो जुर्माना लगाया गया है वो भी खत्म होगा. किसानों को कृषि अवशेष ना जलाने के लिए जागरूक किया जाएगा. यगी सरकार का यह फैसला वैसे तो सभी किसानों के हित में है, लेकिन पश्चिम यूपी में यह बड़ा सियासी मुद्दा रहा है. 


गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने का वादा

गन्ना किसानों की मांग को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साल 2010 से बकाया रहे अधिकांश गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है. अब सरकार गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी करने जा रही है. सभी संबंधित पक्षों से विमर्श कर बहुत जल्द इस बारे में घोषणा की जाएगी. नए पेराई सत्र से पहले बकाया गन्ना मूल्य के पूरे भुगतान की बात भी सीएम ने कही है. साथ ही नए पेराई सत्र की तारीख भी तय कर दी. उन्होंने कहा कि पश्चिमी क्षेत्र में 20 अक्टूबर से चीनी मिलें शुरू हो जाएंगी, जबकि मध्य क्षेत्र में 25 अक्टूबर से मिलें चलेंगी. 

किसान की बिजली नहीं काटी जाएगी 

मुख्यमंत्री के आवास पर हुई बैठक में किसानों के बिजली बिल बकाए की बात भी सामने आई. इस पर योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली बिल बकाया होने के कारण किसी भी किसान के ट्यूबवेल कनेक्शन कतई न काटा जाए. साथ ही किसानों को आश्वस्त किया कि बिजली बिल बकाए पर उन्हें ब्याज न देना पड़े, इसके लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) भी लाई जाएगी. 

आवारा पशुओं की समस्या

बैठक के दौरान कुछ किसानों ने आवारा पशुओं की वजह से फसलों को होने वाले नुकसान का हवाला देते हुए गोशालाओं को व्यवस्थित करने का सुझाव दिया. किसान को इस बात सीएम योगी ने कहा कि गोशालाओं को व्यवस्थित किया जा रहा है. अब इसके लिए कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी, जिससे किसानों की फसल को नुकसान से बचाने का काम किया जाएगा. 

किसानों के हित में किए कामों को गिनाया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के साथ संवाद के दौरान अपने साढ़े चार साल में किसान हित में किए गए कामों को भी बताया. चीनी का कटोरा कहे जाने वाले पूर्वांचल और गन्ना बेल्ट के पश्चिमी यूपी की चर्चा करते हुए कहा कि 2017 से पहले की सरकारों ने चीनी मिलों को बंद किया था. बीजेपी सरकार बनने के बाद रमाला हो या पिपराइच और मुंडेरवा, कहीं नई चीनी मिलें लगीं तो कहीं पुराने का जीर्णोद्धार कराकर फिर चलाया गया. 

इसके अलावा गन्ना किसानों के भुगतान के आकंड़े साझा करते हुए योगी ने बताया कि वर्ष 2007 से 2016 तक मात्र 95 हजार करोड़ रुपये के भुगतान हुआ था. 2010 के बाद से 96 माह तक सब बकाया था और बीते साढ़े चार वर्षों में 1.42 लाख करोड़ का भुगतान हुआ है. अब मात्र चार माह का बकाया है जबकि वर्तमान सत्र के 82 फीसद मूल्य का भुगतान कर दिया गया है. ऐसे ही गेंहू खरीद का भी मुख्यमंत्री ने किसानों के सामने आंकड़ा रखा और बताया कि कैसे रिकार्ड खरीदारी उनके सरकार में की गई है.