अब भारत के जूनियर एथलीट्स कर रहे कमाल:17 साल के अमित ने वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप में रेस वॉक का सिल्वर जीता, रिले टीम जीत चुकी है ब्रॉन्ज; पहली बार एक चैंपियनशिप में दो मेडल

India's Amit Khatri Wins Silver In 10,000 M Race Walk

अब भारत के जूनियर एथलीट्स कर रहे कमाल:17 साल के अमित ने वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप में रेस वॉक का सिल्वर जीता, रिले टीम जीत चुकी है ब्रॉन्ज; पहली बार एक चैंपियनशिप में दो मेडल
India's Amit Khatri Wins Silver In 10,000 M Race Walk

टोक्यो ओलिंपिक में भारत के नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो का गोल्ड मेडिल जीता। उनकी कामयाबी से इन्सपायर होकर अब देश के जूनियर एथलीट भी दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। 17 साल के अमित खत्री ने वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप में 10 हजार मीटर (10 किमी) रेस वॉक का सिल्वर मेडल जीत लिया है। उन्होंने 42 मिनट 17.94 सेकेंड का समय निकाला। इससे पहले 4 गुना 400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम ने ब्रॉन्ज जीता था। भारत ने पहली बार इस चैंपियनशिप के 1 एडिशन में 2 मेडल जीते हैं।

केन्या के हेरिस्टोन वान्योनी ने जीता गोल्ड
केन्या के हेरिस्टोन वान्योनी ने 42.10.85 सेकेंड का समय निकालकर गोल्ड मेडल जीता। वहीं स्पेन के पॉल मैकग्राथ ने 42:26.11 मिनट का समय निकाल कर ब्रॉन्ज मेडल जीता।

35 साल में भारत का छठा मेडल
अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 35 साल के इतिहास में भारत का यह छठा मेडल है। 1986 से अंडर-20 की चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। वहीं नैरोबी वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह दूसरा मेडल है। बुधवार को 4 गुणा 400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। भारतीय टीम में भरत एस, प्रिया मोहन, सम्मी और कपिल शामिल थे। भारतीय टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में 3:23.60 सेकेंड के समय से तीसरे स्थान पर रही।

इससे पहले 2018 में हिमा दास 400 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं, इस बार टोक्यो ओलिंपिक में जेवलिन में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था। वहीं जमैका में आयोजित 2002 वर्ल्ड एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में सीमा पूनिया ने डिस्कस थ्रो में 55.83 मीटर थ्रो कर ब्रॉन्ज मेडल जीता था। नवजीत कौर ढिल्लों ने भी 2014 में आयोजित अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की डिस्कस थ्रो स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

शैली सिंह भी हैं फाइनल में
वहीं शैली सिंह शुक्रवार को लॉन्ग जंप के फाइनल में पहुंची थी। वे अपने ग्रुप में टॉप पर रही थीं। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 6.40 मीटर जंप लगाई। इससे पहले उन्होंने अपने पहले प्रयास में 6.34 मीटर और दूसरे प्रयास में 5.98 मीटर की जंप लगाई। फाइनल के लिए क्वालिफिकेशन मार्क 6.35 मीटर का था। ग्रुप बी में शैली का फाइनल मुकाबला 22 अगस्त को भारतीय समयानुसार शाम छह बजकर 55 मिनट पर होगा।