कारपेट सिटी की ठप परियोजनाओं को लेकर उद्यमी चितित

भदोही कोरोना से मुक्ति मिलने व परिषद का चुनाव संपन्न होने के बाद कालीन निर्यात संवर्धन

कारपेट सिटी की ठप परियोजनाओं को लेकर उद्यमी चितित
भदोही कोरोना से मुक्ति मिलने व परिषद का चुनाव संपन्न होने के बाद कालीन निर्यात संवर्धन

भदोही : कोरोना से मुक्ति मिलने व परिषद का चुनाव संपन्न होने के बाद कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) ने भदोही में नवनिर्मित मेगा मार्ट में कालीन मेला आयोजन को लेकर गंभीरता दिखाई। पांच अक्टूबर को मार्ट में आयोजित बैठक में नवनिर्वाचित सदस्यों ने मेला आयोजन पर सहमति देते हुए जल्द से जल्द आयोजन पर बल दिया था। जनवरी में जर्मनी में होने वाले डोमोटेक्स के बाद भदोही में अंतरराष्ट्रीय मेले का आयोजन निश्चित है।

कारपेट सिटी में प्रस्तावित समस्त परियोजनाएं पिछले एक साल से ठप हैं। आयोजन में बाधा उत्पन्न हो सकती है। विशेषकर मार्ट के ठीक सामने नाला कवर्ड व वाहन पार्किंग स्थापना चिता का विषय बनी है। छह माह पहले शासन को भेजा गया स्टीमेट अभी भी स्वीकृति नहीं हुई। इसी तरह अत्याधुनिक ईटीपी प्लांट की स्थापना की फाइल उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग के पास चार माह से जाकर अटकी है। फाइव स्टार होटल व बैंक स्थापना सहित अन्य योजनाएं कागजों तक सिमट कर रह गई हैं। मेगा मार्ट के ठीक सामने बह रहा नाला कवर्ड व पार्किंग निर्माण की फाइल टेक्निकल सेंशन (टीएस) के बाद स्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है। धन आवंटित न होने के कारण योजना ठप है। जबकि सीईपीसी के चेयरमैन उमर हमीद मेला आयोजन के संकेत दे चुके हैं।

ईटीपी प्लांट की फाइल टेक्निकल स्वीकृति के लिए प्रदूषण विभाग को भेजी गई है। कई बार रिमाइंडर भी कराया जा चुका है। नाला कवर्ड का स्टीमेट शासन को भेजा गया है। धन का इंतजार हो रहा है। होटल स्थापना के लिए बीडा ने जमीन चिहित कर रखा है। औद्योगिक संगठनों संग बैठक कर इसके स्थापना के बारे में निर्णय लिया जाएगा। -ओपी सिंह, अधिशासी अभियंता, भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण